मतगणना कल: सुरक्षा में 600 पुलिसकर्मी तैनात wonderful लोकसभा चुनाव के लिए जिला पुलिस प्रशासन मतगणना की तयारियो को अंतिम रूप दे चुका है। इसके लिए मतगणना पर्यवेक्षण भी rewari पहुंच चुके है। वही प्रशासन ने दोनो मतगणना केंद्रों पर कुल 48 काउंटिंग टेबल लगाने के साथ ही अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगा दी है। गुरुग्राम संसद छेत्र के अंतर्गत आने वाले 72 बवाल और 74 रेवाड़ी विधानसभा छेत्र की मतगणना रेवाड़ी के सेक्टर 18 स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय में तथा रोहतक संसदीय छेत्र के अंतर्गत आने वाले 73 कोसली विधानसभा छेत्र की मतगणना सर्कुलर रोड स्थित जैन पब्लिक स्कूल रेवाड़ी मे होगी।
मतगणना के दिन सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद करने के लिए 600 पुलिस कर्मचारियों को तैनात किया जाएगा। जैन स्कूल में मतगणना केंद्र होने के कारण सर्कुलर रोड पर ट्रैफिक को डायवर्ट भी किया जाएगा, ताकि काउंटिंग के काम में किसी प्रकार का व्यवधान न हो। आमजन के लिए सहूलिए ये है की वह घर बैठे वेबसाइट के माध्यम से चुनाव परिणाम देख सकेंगे।
दयवर्जन: झज्जर चौक से चुंगी तक आवागमन बंद
मतगणना के दिन यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलने के लिए शहर मे नाके लगाए जा रहे है। 73 कोसली विधानसभा छेत्र मतगणना जैन पब्लिक स्कूल में होगी। इसलिए मतगणना के दौरान 4 जून मंगलवार सुबह से मतगणना समाप्त होने तक झज्जर चौक से धारूहेड़ा चुंगी के बीच चलने वाले वाहनों को वाया नयाईवली चौक , बस स्टैंड होते हुए धारूहेड़ा चुंगी की ओर से जाना पड़ेगा। धारूहेड़ा चुंगी से झज्जर चौक जाने वाली वाहनों को वाया बस स्टैंड, नायिवली चौक होते हुए झज्जर चौक जाना पड़ेगा
पर्यवेक्षण आज 2 घंटे आमजन से मिलेंगे
जिला में होने वाली मतगणना के लिए मतगणना पर्यवेक्षक भी रेवाड़ी पहुंच गए है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवम लोकेश ने बताया कि रेवाड़ी और बावल विस की मतगणना के लिए गुजरात कैंडर के अधिकारी इंद्रजीत वाला तथा कोसली छेत्र के लिए राजस्थान केंद्र के अधिकारी अरुण कुमार हसीजा को मतगणना पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। आमजन सुमवार यानी 3 जून को मतगणना से संबंधित पहलू पर पर्यवेक्षकों से फोन पर और जिला मुख्यालय स्थित लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह के वीआईपी कक्ष में अपनी बात रख सकते है। पर्यवक्षक इंद्रजीत वाला ने सोमवार सुबह 8:30 बजे से subh 10:30 baje Tak तथा पर्यवेक्षक अरुण कुमार हसीजा ने सोमवार की subh 9 बजे से subh 11 बजे तक मिलने का शेड्यूल निर्धारित किया है।
वोटर हेल्पलाइन ऐप पर भी उपलब्ध होगी चुनावी गिनती:
लोकसभा चुनाव के परिणाम अब घर बैठे आसानी से देखे जा सकते है। इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट http://result.eci.gov.in/ या वोटर हेल्पलाइन ऐप का इस्तेमाल किया जा सकता है। मतगणना केंद्रों में और उसके आस पास केवल प्राधिकिरत व्यक्ति, अधिकारी या कर्मचारी ही जा सकेंगे। आम जन और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं को मतगणना के छेत्र के आस पास भीड़ करने की जरूरत नहीं है। बल्कि घर बैठे ही परिणाम जान सकेंगे।
मतगणना कल: सुरक्षा में 600 पुलिसकर्मी तैनात wonderful मतगणना कल: सुरक्षा में 600 पुलिसकर्मी तैनात wonderful मतगणना कल: सुरक्षा में 600 पुलिसकर्मी तैनात wonderful मतगणना कल: सुरक्षा में 600 पुलिसकर्मी तैनात wonderful
मतगणना कल: सुरक्षा में 600 पुलिसकर्मी तैनात wonderfulमतगणना कल: सुरक्षा में 600 पुलिसकर्मी तैनात wonderfulमतगणना कल: सुरक्षा में 600 पुलिसकर्मी तैनात wonderfulमतगणना कल: सुरक्षा में 600 पुलिसकर्मी तैनात wonderful
Entertainment: khabresh 12
Recent post:
Youtube: http://www.youtube.com/@devilmusichr8660